Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

पति से असुरक्षित महसूस करने पर पत्नी ने किया पुलिस में शिकायत दर्ज 

१० जुलाई, काठमांडू ।

चलचित्र निर्माता छविराज ओझा और अभिनेत्री शिल्पा पोखरेल के बीच झगडा होने के बात बाहर आई है । लम्बे समय तक अफेयर होने के बाद शिल्पा और ओझा की शादी २०७३ साल में गोप्य रुप से हुई थी ।
पोखरेल ने कल मंगलवार प्रहरी में शान्ति सुरक्षा की मांग करते हुये उजुरी दर्ता की है कि मेरे पति ओभा ने मुझे बुरी तरह से पीटा है । इतना पीटा है कि कान की जाली फोड दिया है ।
शिल्पा ने बताया कि मैं अभी चलचित्र निर्माता तथा निर्देशक विकास रौनियार के घर में रह रही हूंं । इस घटना के बाद मेरी अवस्था दयनीय हो गई थी तो हमने रौनियार की पत्नी को फोन कर उनके घर आ गई ।
रौनियार की पत्नी निर्देशक सम्झना रोनियार ने भी बताया कि शिल्पा की कान का जाली फटने से वह बोल भी नहीं पा रही थी ।
प्रहरी प्रवक्ता डीएसपी होविन्द्र बोगटी ने बताया कि सही में शिल्पा ने उजुरी दर्ता की है । अपने पति से असुरक्षित महसूस करने पर उसने शांति सुरक्षा की मांग करते हुये पुलिस में निवेदन दिया है ।
चलचित्र क्षेत्र के जानकारों के अनुसार शिल्पा को चलचित्र क्षेत्र में लाने वाला ओझा ही था । ओझा की चौथी पत्नी के रुप में शिल्पा को स्थान मिला । शिल्पा विकास रौनियार को भैयादूज में टिका लगाकर भाई बनाई है और वह अभी उन्हीं के संरक्षण में है । फिलहाल ओझा सम्पर्कविहीन है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *