Fri. Mar 29th, 2024

३० जुलाई, काठमांडू । डेजाभु क्लब का अध्यक्ष मनोज श्रेष्ठ को हिरात में लिया गया है । केन्द्रीय प्रवक्ता विश्वराज पोखरेल ने जानकारी दिया कि हङकङ से नेपाल आते हुये क्रम में एयरपोर्ट से ही श्रेष्ठ को हिरासत में लिया गया है ।
काठमाडू दरबारमार्ग स्थित डेजाभु मर्मत करने के लिये श्रेष्ठ ने दो करोड रुपैया लिया था । पैसा वापस करने के लिये उसने एक चेक भी दिया परन्तु जिस खाता का उसने चेक दिया उसमें पैसा ही नहीं था । जिसपर महानगरीय प्रहरी परिसर काठमांडू में गत पुस १३ गते को बैकिंग कसुर अपराध में शिकायत दर्ज किया गया था ।
बैंकिङ कसुर मुद्दा में फरार श्रेष्ठ विरुद्ध महानगरीय प्रहरी कार्यालय काठमांडू के अनुरोध में प्रहरी ने माघ १५ गते डिफ्युजन नोटिस जारी किया था ।
श्रेष्ठ को हिरासत में लेकर आवश्यक अनुसन्धान तथा कारबाई के लिये महानगरीय प्रहरी परिसर टेकु भेजा गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: