देश में मौजुद गरीबी तथा पिछडापन का अन्त होना चाहिये ः प्रधानमन्त्री ओली
३१ जुलाई, काठमांडू । प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने सभी मन्त्रियों को निर्देशन देते हुये कहा है कि है कि देश में विद्यमान गरिवी और पिछडापन में परिवर्तन होना चाहिये । प्रधानमन्त्री ओली ने बताया कि देश विकसित होने का पर्याप्त सम्भावना होते हुये देश गरीबी तथा पिछडा हुआ है जिसके लिये सरकार ने आवश्यक नीति तथा कार्ययोजना तय की है ।
आज बुधवार सिंहदरबार स्थित कार्यालय में प्रधानमन्त्री ने मन्त्रियों के साथ चालू आर्थिक वर्ष कार्य योजना में सम्झौंता करने के बाद उन्होंने मन्त्रियों से कहा ‘समृद्ध नेपालः सुःखी नेपाली’ का राष्ट्रिय आकांक्षा को पूरा कर सरकार के विकास निर्माण कार्य में तीव्रता देने के लक्ष्य पर सबका ध्यान होना चाहिये ।
उन्होंने सभ िमन्त्रियों को सचेत कराते हुये कहा कि विकास, निर्मााण का काम सहज ढंग से आगे बढना चाहिये । उन्होंने कहा कि आपलोगों को स्मरण दिला दूं जनता ने बहुमत का सरकार बनाई है । इसलिये हमें जनता को निराश नहीं करना चाहिये ।
