Thu. Mar 28th, 2024

अधिकार प्राप्ति के लिए संघर्ष जारी रखना हाेगा : उपप्रधानमन्त्री यादव

काठमाडौं–



उपप्रधान एवम् स्वास्थ्य तथा जनसंख्यामन्त्री उपेन्द्र यादव ने कहा है कि  संघीयता और गणतन्त्र काे कमजोर करने का काम हाे रहा है ।

मंगलबार विरगञ्ज में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय समिति अध्यक्ष यादव ने उक्त बात कही।उन्हाेंने कहा कि उपलब्धियाें काे संस्थागत करते हुए अधिकार प्राप्ति के लिए संघर्ष जारी रखना हाेगा । वर्तमान में गणतंत्र काे कमजाेर बनाने की काेशिश की जारही है और पुरानी व्यवस्था में फिर से जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

अध्यक्ष यादव ने कहा कि देश एकात्मक से संघीय गणतन्त्र में जाना, राजतन्त्र का अन्त हाेना, तीन तह का सरकार बनना युगान्तकारी परिवर्तन है फिर भी मधेसी, आदिवासी जनजाति, मुस्लिम, दलित और पिछडी हुई समुदाय और वर्ग में  शोषण कायम है ।

कार्यक्रम में प्रदेश नं २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने विकास और समृद्धि के लिए  सुशासन कायम करते हुए तीन तह के सरकार के साथ समन्वय कर ही आगे बढा जा सकता है इसका काेई विकल्प नही है ।



About Author

यह भी पढें   नहीं रहे प्राज्ञ तथा साहित्यकार दधिराज सुवेदी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: