Fri. Mar 29th, 2024

ट्राफिक नियम कार्यान्वयन में कडाई किया जायेगा : एसएसपी ढकाल

९ सेपटेम्बर, काठमांडू । महानगरीय ट्राफिक प्रहरी महाशाखा का प्रमुख एसएसपी भीम प्रसाद ढकाल ने बताया कि विनम्रतापूर्वक ट्राफिक नियम कार्यान्वयन में कडाई किया जायेगा ।
सोमवार महाशाखा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसएसपी ढकाल ने बताया कि ट्राफिक प्रहरी के व्यवहार में विनम्रता और कानुन कार्यान्वयन में कडाई किया जायेगा ।
एसएसपी ढकाल ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि सरकारी गाडी के चालकों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी हो रही है । उन्होंने कहा, सिंहदरबार के अन्दर की सरकारी गाडी को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
एसएसपी ढकाल ने कहा उपत्यका के अन्दर के ट्राफिक जाम की समस्या को प्रथमिकता देकर समाधान किया जाना चाहिये । उनहोंने दाबे के साथ कहा कि बहुत ही जल्द उपत्यका में ट्राफिक बत्ती भी जडान किया जायेगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: