Thu. Mar 28th, 2024

१७ अक्टुबर, काठमांडू । गैरआवासीय नेपाली संघ एनआरएन के मतदानस्थल में फिर तनाव बढ गया है । निर्वाचन समिति ने फेक मतदाता को भी मतदान करने दे रहे हैं कहकर कूल आचार्य समूह ने विरोध किया है जिससे मतदानस्थल में फिर से तजाव बढ गया है ।
आचार्य समूह ने मतदान रद्द करने का मांग करते हुये नाराबाजी कर रहे हैं । एनआरएन चुनावी प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही मतदानस्थल में बार बार तनाव हो रहा है । बुधवार भी एनआरएन ने कुसीृ तोड फोड किया था ।
एनआरएनमा ४२ पद के लिये ७६ ने उम्मेदवारी दर्ता कराया है । इससे पहले विद्युतीय मशीन से मतदान का काम हो रहा था परन्तु मशीन विगडने के कारण मतपत्र से ही मतदान किया जा रहा है । मतदान में विवाद होने के बाबजुद भी मतदान कार्य जारी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: