हल्दी का पानी छिडके घर में दूर हो जाएगी पैसों की तंगी
वास्तु के अनुसार कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम कर दिया जाए और सकारात्मक ऊर्जा को अधिक सक्रिय कर दे तो निश्चित ही हमारे घर-परिवार में सुख और समृद्धि बढÞती जाएगी। परिवार के सभी सदस्यों को पैसों से जुडÞी कोई परेशानी नहीं रहेगी।
धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के बाद ही पर्याप्त धन प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में हमेशा साफ-सफाई रखने के साथ ही यह उपाय अपनाएं। इस उपाय को अपनाने से कुछ ही समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। प्रत्येक गुरुवार को पानी में हल्दी घोलकर पूरे घर में छिडÞकाव करें।
ध्यान रहे घर का कोई भी भाग या कोना छुटना नहीं चाहिए। घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो, ना ही कोई मकडÞी के जाले हो। हल्दी के छिडÞकाव से घर पवित्र होता है और पाँजीटिव एनर्जी की बढÞोतरी होती है। इससे परिवार के सदस्यों का मनोबल ऊंचा होता है और सभी कार्याें को पूरी मेहनत के साथ करते हैं। जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं।