Fri. Mar 29th, 2024

नेपालगन्ज ।राकेश कुमार मिश्र ।  बाँके जिला के नेपालगन्ज मे मारवाडी समुदाय के सामूहिक लगानी मे एक वृहत सभा कक्ष के साथ ‘अतिथी सदन’ भवन योजनाका शुभारम्भ हुआ है । हरि बोधनी एकादशी के अवसर मे शुभ साईत को मिलाकर मारवाडी सेवा परिषद बाँके ने भवन निर्माण का शुभारम्भ किया है । नेपालके प्रसिद्घ उद्योगपति तथा समाजसेवी के .एल .दुग्गड समुहके प्रमुख किसनलाल दुग्गड ने समूहिक सिलान्यास किया है ।
अतिथी भवन का सिलान्यास करते हुयें प्रमुख अतिथी दुग्गड ने मारवाडी समूदाय समूहिक कार्य के लिए परम्परागत रुप मे अग्रनी रहने के की बात बतायें । उन्होंने बाँके जिले से खद्यान्न उद्योग का शुरु किये हुये दुग्गड ग्रुप अभी राष्ट्रिय रुप मे उल्लेख्य सफलता प्राप्त किया उसी पे चर्चा करते हुये उसी क्रम में भूमि प्रति आभार ब्यक्त किया ।
दुग्गड के सिलान्यास के साथ जिला के अग्रणी उद्योगी ब्यवसयि के रुपमे प्रतिष्ठित मारवाडी समुदाय के प्रतिनिधी लोगो का सामूहिक सिलान्यास मे सहभागिता था । सिलान्यास के बाद सम्बोधन करते हुये राष्ट्रिय मारवाडी परिषदके सल्लाहकार कन्हैयालाल बैद्य ने सदनका निर्माण बाँके जिले के लोगों के लिये बहुत बडा उपलब्धी होने की बात बताया।
परिषद जिला अध्यक्ष सतिस चन्द्र अग्रवाल के अनुसार करिब ७ करोड के लागत मे निर्माण शुरु किया गया अतिथी सुदन मे सहयोग देनेवालों की सख्ंया बढ्ते जा रहा है । उन्होंने बताया २४ लाख के लागत मे कम्पाउन्ड निर्माण सम्पन्न हो चूका है । मारवाडी महिलायें के योगदान में भब्य मन्दिर निर्माण कार्य भि शुरु हुवा है ।
सवा ७ सात कठ्ठा क्षेत्रफल जगह में दो बर्ष के अन्दर २८ कमरा का अत्याधुनिक भवन सहित अतिथी सदन निर्माण होनेका लक्ष्य लिया गया है। करिब ६ सौ सिट क्षमताकी अत्याधुनिक सभाकक्ष और छोटा तिन हल भि अतिथी भवनमें निर्माण किया जायेगा ।
शिलान्यास कार्यक्रममें परिषदके पूर्व अध्यक्ष सन्तोष कुमार कनौडिया ,उपाध्यक्ष दामोदर कुमार गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीवर प्रसाद अग्रवाल लगायतके ब्यक्ति लोगा नें अपना अपना बिचार रख्खा था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: