राजपा सकारात्मक है तो पार्टी एकता हो सकती हैः यादव

काठमांडू, २६ दिसम्बर । समाजवादी पार्टी नेपाल के केन्द्रीय परिषद् अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के साथ पार्टी एकता हो सकती है, लेकिन इसके लिए राजपा सकारात्मक होना जरुरी है । सरकार को दी गई समर्थन वापसी के लिए बुधबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए अध्यक्ष यादव ने कहा– ‘राजपा ने कहा था कि एकीकरण के लिए समाजवादी को सरकार से बाहर होना पड़ेगा, उन लोगों की मांग पूरी हो गई है । प्राविधिक पक्ष के अलवा सभी विषयों में सहमत हैं । अब राजपा सकरात्मक हो सकती है तो पार्टी एकता सम्भव है ।’
अध्यक्ष यादव को कहना है कि अब राजपा कैसे ओगे बढ़ेगी, उसके अनुसार ही पार्टी एकता संबंधी प्रक्रिया आगे बढ़गी या नहीं, उसके बारे में तय हो सकता है । उन्होंने कहा– ‘राजपा एकता के लिए तैयार है, अब देखना है कि राजपा कैसे आगे बढ़ेगी ।’ अध्यक्ष यादव को यह भी विश्वास व्यक्त किया कि केपीशर्मा ओली नेतृत्व में रहे वर्तमान सरकार में राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल सहभागी नहीं होगी । उनका मानना है कि अगर राजपा सरकार में शामील होगी तो यह उसके लिए आत्मघाती कमद हो सकती है ।
सरकार को दी गई समर्थन वापसी के लिए आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए अध्यक्ष यादव ने कहा– ‘वर्तमान सरकार में शामील होकर क्या राजपा आत्महत्या करेगी ? आत्मघाती कमद चालेगी ? मुझे तो विश्वास नहीं है ।’