Thu. Mar 28th, 2024

नेपाली कांग्रेस के शीर्ष नेताओं बीच पार्टी विावद को सुलझाने के लिये चर्चा जारी

२४ जनवरी, काठमांडू । नेपाली काँग्रेस का शीर्ष नेताओं के बीच पार्टी विवाद समाधान के लिये अन्तिम गृहकार्य जारी है । सभापति शेरबहादुर देउवा निवास बूढानीलकण्ठ में सुबह सुबह १० बजे से नेताओं के बीच चर्चा हो रही है ।
देउवा का स्वकीय सचिव भानु देउवा ने बताया कि सभापति देउवा, वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल, उपसभापति विमलेन्द्र निधि, महामन्त्री द्वय शशांक कोइराला, पूर्णबहादुर खड्का, पूर्वमहामन्त्री द्वय प्रकाशमान सिंह और कृष्णप्रसाद सिटौला बीच चर्चा जारी है ।
नेताओं द्वारा ११ पुस में केन्द्रीय समिति से प्राप्त निर्णय में पुनर्विचार, नेविसङ्घ का गठन, तरुण दल का कार्यकाल बढाकर समिति को पूर्णता देने से लेकर पार्टी के विभागों की संख्या तथा का गठन लगायत का निर्णय लेने की तैयारी में है ।
स्रोत के अनुसार विभाग और केन्द्रीय कार्यसम्पादन समिति में ४० और तरुण दल में ३५ प्रतिशत पौडेल पक्ष को देने की समझदारी हुयी है । परन्तु नेविसंघ के अन्दर सिटौला पक्ष का स्थान के विषय को लेकर विवाद केन्द्रीत ही दिखाई दे रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: