Sat. Apr 20th, 2024

शैक्षिक सामाग्री वितरण

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।
बाँके जिला स्थित २ मदरसा और एक पशुपति शिक्षा मन्दिर नेपालगन्ज को शिक्षा कार्यक्रम अन्र्तगत शैक्षिक सामाग्री वितरण किया गया है । माघ १० आयोजित एक विशेष कार्यक्रम मार्फत उक्त सामाग्री वितरण किया गया । नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–५ के सहयोग में सिद्धि मल्टिप्रपोज कम्पनी प्रा.लि. बाँके के आयोजन में पशुपति शिक्षा मन्दिर नेपालगन्ज, आईसा मदरसा और मदरसा अल्फा एकेडेमी में अध्ययनरत बालबालिकाओं के लिए उक्त सामाग्री वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि वडा नं.–५ के वडाध्यक्ष कैफुलवरा जोलाहा, बिशिष्ट अतिथि नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के शिक्षा शाखा प्रमुख गोरखबहादुर थापा, सिद्धि मल्टिप्रपोज कम्पनी प्रा.लि. बाँके के अध्यक्ष सतिश कुमार पाठक, वडा नं. ५ के वडा सदस्य मन्जु वादी, ज्ञानमान श्रेष्ठ, वडासचिव इन्द्र बहादुर के.सी.लगायत थे । प्रमुख अतिथि तथा अतिथि के हाथों शैक्षिक सामाग्री वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में आईसा मदरसा के प्रधानाध्यापक कश्फूद्दुजा खान, मदरसा अल्फा एकेडेमी के प्रधानाध्यापक जियाउल हक, पशुपति शिक्षा मन्दिर नेपालगन्ज के लक्षमण यादव, केश बाँके की बालिका देवी रावत, ५ नं. वडा के राज सिंह सिजापति, कार्यालय सहयोगी शारदा वर्मा, पत्रकार दिनेश ठाकुर लगायत लोगों की सहभागिता रही ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: