Fri. Mar 29th, 2024

सभामुख उम्मीदवार सापकोटा विरुद्ध हत्या अभियोग, सर्वोच्च अदालत में मुद्दा पंजीकृत

काठमांडू, २५ जनवरी । प्रतिनिधिसभा सभामुख के लिए संसद् में उम्मीदवारी पंजीकृत करनेवाले नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) संम्बद्ध नेता अग्नि सापकोटा के विरुद्ध सर्वोच्च अदालत में मुद्दा पंजीकृत की गई है । उनके ऊपर आरोप है कि वह हत्या अभियोगी हैं, सभामुख के लिए उपर्युक्त पात्र नहीं हैं ।
अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने सभामुख उम्मीदवार सापकोटा के विरुद्ध सर्वोच्च में मुद्दा पंजीकृत किए हैं । उनका मांग है कि संसद् में जारी सभामुख चयन प्रक्रिया ही रोकना जरुरी है । उन्होंने यह भी मांग किया है कि सापकोटा को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और गिरफ्तार न करनेवाले पुलिस को भी गिरफ्तार कर अनुसंधान करनी चाहिए ।
स्मरणीय है, माओवादी द्वारा सशस्त्र जनयुद्धकाल में वि.सं. २०६२ साल वैशाख १६ गते काभ्रे जिला स्थित कृष्ण माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापन समिति सदस्य अर्जुन लामा गिरफ्तार हुए थे । बाद में लामा को माओवादी कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी । आरोप है कि उस घटना में नेता अग्नि सापकोटा भी प्रत्यक्ष रुप में संलग्न है । इस घटना संबंधी मुद्दा अभी सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: