सोलर ऑर्बिटर सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाएगा
वाशिंगटन।
चांद के बाद अब वैज्ञानिकों ने सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। इस कदम के तहत सोलर ऑर्बिटर को छोड़ा गया है जो सूर्य तक पहुंचने के लिए करीब 7 साल में करीब 4 करोड़ 18 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। इसको ये दूरी पार करने में करीब सात वर्ष का समय लगेगा। इस ऑर्बिटर को ‘यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी’ रॉकेट की मदद से सोमवार सुबह करीब 9:33 बजे फ्लोरिडा के केप कैनेवरल स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। इस ऑर्बिटर से वैज्ञानिकों को काफी उम्मीद है। इस मिशन पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) मिलकर काम कर रही हैं। इस मिशन को दोनों ही एजेंसियों ने कई ट्वीट भी किए हैं।




