राष्ट्रीयसभा में बामदेव गौतम निश्चितः प्रचण्ड
काठमांडू, २८ फरवरी । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि राष्ट्रीयसभा में पार्टी उपाध्यक्ष वामदेव गौतम की नियुक्ति निश्चित है । प्रेस संगठन चितवन द्वारा शुक्रबार आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की ओर से ही गौतम राष्ट्रीयसभा सदस्य में रिफारिश होनेवाले हैं । कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘प्रधानमन्त्री नहीं करेंगे, यह तो मैं सोच भी नहीं सकता ।’
संविधान संशोधन संबंधी मुद्दा में बोलते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा है कि संविधान संशोधन एक प्रक्रिया है, प्रक्रिया पूरा कर संविधान संशोधन भी हो जाएगा । उन्होंन दावा किया है कि गौतम को राष्ट्रीयसभा सदस्य बनाने के लिए किसी भी व्यापारिक घराना के साथ कोई भी बातचीत नहीं हुई है । उन्होंने आगे कहा– ‘यह समाचार नियोतिज, भ्रामक और कपोकल्पित है । उस तरहका मिटिङ और डिनर कहीं भी नहीं हुआ है ।’ उनका कहना है कि प्रत्यक्ष निर्वाचन में पराजित कई व्यक्ति मनोनित होकर सांसद् बनें है, ऐसी कई उदाहरण भी है ।

