Fri. Mar 29th, 2024

प्रयाग के कोतवाल के यहाँ महानायक अमिताभ हर साल अरदास लगवाते हैं

 



Image result for image of amitabh bachchan

वालीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हनुमान भक्त हैं। प्रयाग के कोतवाल कहे जाने वाले तथा संगम तट पर लेटे श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में वे हर साल अरदास लगवाते हैं।

बताया जाता है कि यहां के हनुमानजी में बिग बी की गहरी आस्था है। हर साल उनका प्रतिनिधि मुंबई से आता है। वह पूजा-अर्चना करवाता है। इस तरह से बिग बी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

वैसे इस मंदिर से उनका बचपन का नाता है। पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ वे इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार आया करते थे। साथ में उनके छोटे भाई अजिताभ भी होते थे।

1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हो गए थे और उनकी तबियत नाजुक हो गई थी तब अमिताभ के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने यहां पूजा-पाठ करवाई थी। यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला कि अमिताभ अब ठीक हैं।

इस घटना के बाद से ही अमिताभ का इस मंदिर और बजरंगी बली के प्रति आस्था बढ़ी और हर साल वे अपनी उपस्थिति की अर्जी यहां लगवाते हैं। अमिताभ के भाई अजिताभ ने भी यहां 51 किलो का पीतल का घंटा मंदिर में लगवाया है।



About Author

यह भी पढें   अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: