दहेज मुक्ति अभियान का साक्षी बना लाहान का पंजियार परिवार
मनोज बनैता, लाहान, ६ मार्च ।
दहेज की आग में झुलस रहा मधेस देर से ही सही पर सही दिशा में करवट ले रहा है । मधेस में दहेज को लेकर दिन प्रतिदिन हिँसात्मक घटना होती रही है । इस सामाजिक विकृति के कारण कई निर्दोष महिलाओं ने अपनी जान की आहुति दी है । लेकिन हाल में मधेस सकारात्मक दिशा की तरफ जाने का संकेत दिया है लाहान ७ के निवासी समाजसेवी सत्यनारायण पंजियार । उन्होंने अपने एकलौते बेटे रमेन्द्र पंजियार की शादी बिना दहेज के करेंगे । विभिन्न संघसंस्था में पदाधिकारी तथा प्रमुख रहे पंजियार अपने एकलौते वारिश रमेन्द्र पंजियार की शादी विना दहेज लिए कर रहें है। इसी महीने फागुन २५ गते सत्यनारायण पंजियार के बेटे की शादी धनुषा जिले के धनुषाधाम ९ धारापानी निवासी मदन महासेठ की बेटी आरती के सँग हो रही है । उनदोनो का ईङ्गेजमेन्ट फाल्गुन १६ को लाहान स्थित दरबार होटल में हुवा था । बिबि एस प्रथम श्रेणी से पास करनेवाला रमेन्द्र बिबिएस पढ रही आरती के साथ दहेज मुक्त शादी कर रहा है । जानकारी के मुताविक इस शादी में दुल्हे के पिताजी सत्यनारायण पन्जियार बराती में जाकर अपने सम्धी के गाँव के करिब १२० बृद्ध महिलाओं काे साडी और फलफूल से सम्मान करेंगे । उधर दुल्हन आरती अपने ससुर सत्यनारायण पन्जियार के ईस अभियान की सराहना की है ।





