Fri. Mar 29th, 2024

एसइई परीक्षा के लिये पूर्ण तैयारः पनिका सानोठिमी

१८ मार्च, काठमांडू । माध्यमिक शिक्षा परीक्षा कक्षा १० (एसइई) का सम्पूर्ण तैयारी पूरी हो गई है । राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड परीक्षा नियन्त्रण कार्यालय सानोठिमी ने जानकारी दिया कि कल चैत ६ गते से लेकर १७ गते तक एसइई परीक्षा सन्चालन की जायेगी । जिसकी पूरी तैयारी हो गई है ।
परीक्षा नियन्त्रक रामराज खकुरेल ने जानकारी दिया कि इस वर्ष के एसइई परीक्षा में कूल चार लाख ८२ हजार ७०७ विद्यार्थी सहभागी होने जा रहे हैं । जिसके लिये पूरे देश में ९९५ परीक्षा केन्द्र निर्धारण किया गया है । उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्राविधिक तरफ से ९ हजार ५०९ परीक्षार्थी सहभागी हुये हैं ।
उसी प्रकार कूल परीक्षार्थी में ग्रेड वृद्धि के तरफ १६ हजार २४२ और प्राविधिक तरफ १३९ परीक्षार्थी सहभागी होंगे । सबसे अधिक परीक्षार्थी वाग्मती प्रदेश से एक लाख तीन हजार ६६७ और सबसे कम कर्णाली प्रदेश से ३६ हजार ४३६ सहभागी हुये है. ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: