Thu. Mar 28th, 2024

भारत द्वारा उच्च क्षमता मास्क उपकरण भेजा गया

काठमाडौं ।



भारत नेपाल में उच्च क्षमता का मास्क उत्पादन उद्योग की स्थापना करने में सहायता कर रहा है ।

उद्योग की स्थापना के लिए आवश्यक  उपकरण  जगदम्बा गुप्र के माँग के अनुसार भारत से भेजा जा चुका है । जगदम्बा ग्रुप द्वारा माँग किया गया उपकरण नेपाल आ चुका है ।  ये उपकरण गुजरात से सुनौली आने में एक सप्ताह लगा है  । जबकि सामान्यता र भारतबाट नेपाल आने में कन्टेनर काे कम से कम १५ दिन लगता है ।

भारतीय अधिकारी की तदारुकता और दिनरात के कठिन परिश्रम के कारण छोटे समय में इस उद्योग के  स्थापना के लिए  आवश्यक उपकरण  नेपाल आ चुका है ।

कोरोनो भाइरस के संक्रमण के विरुद्ध आवश्यक मेडिकल सामाग्री भी कन्साइनमेन्ट गत हप्ता नेपाल आ चुका है ।

भारतीय अधिकारी नेपाल आने वाले सभी कन्साईमेन्ट यथाशीघ्र  नेपाल भेजने के लिए गम्भीर है ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल का चीन से महंगा ऋण लेना खतरनाक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: