Thu. Mar 28th, 2024

वीरंज कारागार से ३३ कैदी जेल मुक्त

वीरगंज, ८ अप्रिल । कोरोना वायरस संक्रमण को मध्यनजर करते हुए वीरगंज स्थित कारागार से ३३ बंदी कैदी को रिहा की गई है । सर्वोच्च अदालत द्वारा जारी निर्णय अनुसार कारागार प्रशासन ने यह निर्णय किया है । वायरस संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए सर्वोच्च अदालत ने फैसला की थी कि जिसका कैद समयावधि एक साल से कम है, उन लोगों को प्रति व्यक्ति ३ सौ जुरमाना लेकर कैद मुक्त किया जाए ।
सर्वोच्च द्वारा निर्देशन जारी होते ही वीरगंज स्थित कारागार में रहें ३८ बंदी ने प्रशासन समक्ष निवेदन पंजीकृत किया था । जेलर श्रवण कुमार पोखरेल के अनुसार उन लोगों में से ३३ को जेल मुक्त करने का फैसला कारागार ने ली है । ३३ लोगों में २ भारतीय नागरिक हैं । जेल से मुक्त होनेवाले अधिकांश कैदियों में बहु–विवाह, सवारी दुर्घटना, मारपिट, कीर्ते, महिला बेचबिखन जैसे मुद्दा के अभियोगी हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: