Tue. Apr 22nd, 2025

सांसद् डा. सुरेन्द्र यादव अपहरण प्रकरणः जसपा द्वारा सरकारी वकिल कार्यालय में मुद्दा पंजीकरण

काठमांडू, २८ अप्रील । तत्कालीन समाजवादी पार्टी के सांसद् डा. सुरेन्द्र यादव अपहरणकाण्ड संबंधी विषय को लेकर जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के नेतागण सरकारी वकिल कार्यालय बबरमहल पहुँच गए हैं । सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा के सांसद् महेश बस्नेत, किसन श्रेष्ठ और पूर्वआईजीपी सर्वेन्द्र खनाल विरुद्ध मुद्दा पंजीकरण के लिए पहुँचे हैं ।
मुद्दा पंजीकरण के लिए डा. यादव के साथ में जसपा नेता राजेन्द्र महतो, राजेन्द्र श्रेष्ठ लगायत नेता गए हैं । महानगरीय पुलिस कार्यालय टेकू ने मुद्दा अस्वीकार करने के कारण वे लोग सरकारी वकिल कार्यालय पहुँचे हैं । जसपाको मानना है कि सत्ताधारी पार्टी संबंद्ध सांसदों राज्यशक्ति का दुरुपयोग करते हुए डा. यादव को जनकपुर से अपहरण कर काठमांडू लाया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed