Tue. Apr 22nd, 2025

बच्चों की गतिविधि को लेकर अभिभावक बीच झगड़ा, ३५ वर्षीय खातून की जान चली गई

सर्लाही, २८ अप्रील । दो परिवारिक सदस्यों के बीच आपस में झगड़ा होने के कारण ३५ वर्षीय महिला सैदून खातून की जान चली गई है । घटना सर्लाही जिला स्थित हरिपूर्वा नगरपालिका–८ की है । स्थानीय खोददी खातून और सैदून खातून के परिवार बीच बच्चों की गतिवधि संबंधी विषय को लेकर झगडा शुरु हुई थी ।
पुलिस अनुसंधान से प्राप्त घटना विवरण अनुसार खोददी खातून के बालबच्चे सैदून खातून के प्याज खेत में पहुँच गए थे । इसी विषय को लेकर दो परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा शुरु हुई थी । झगडा के क्रम में खोददी खातून के परिवारिक सदस्यों की पिटाई से सैदून गम्भीर घायल हो गई । उनको उपचार के लिए जनकपुर स्थित प्रादेशिक अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही सैदून ने दम तोड़ दी है ।
कुटपिट संलग्न ५ लोगों को पुलिस ने अपने गिरफ्तारी मे ली है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed