बीरगंज के मेयर सरावगी ने कोविड अस्पताल संचालन हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा
बीरगंज, 28 अप्रैल

बीरगंज महानगर पालिका के प्रमुख बिजय कुमार सरावगी ने संघीय सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से बीरगंज में कोरोना विशेष अस्पताल के संचालन की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
महानगर प्रमखु सरावगी ने मंगलवार स्वास्थ्यमंत्री भानुभक्त ढकाल को एक पत्र लिख कर कहा है कि निजी क्षेत्र से संचालित गण्डक अस्पताल प्रा.लि.ल भवन, औजार उपकरण आदि भौतिक सम्पति निःशुल्क देने का सम्झौता हुआ है इसलिए नारायणी अस्पताल के प्रमुख मे.सु. और चिकित्सकों के नेतृत्व में अस्थायी कोभिड १९ अस्पताल संचालन करने की अनुमति दी जाए ।
वीरगंज महानगरपालिका अन्तर्गत कोभिड–१९ के मरीज दिखने लगे हैं । कोभिड का संक्रमण स्थानीय समुदाय में भी होने की संभावना है । महानगर कोरोना रोग के रोकथाम, क्वारेन्टाइन सञ्चालन एवं प्रभावित वर्ग में राहत वितरण का काम कर रही है ।

कोभिड रोग के रोकथाम एंव निदान के लिए कोभिड–१९ अस्पताल की आवश्यकता है । इस आशय से सम्बन्धित पत्र बैशाख ८ गते मन्त्रालय में पेश किया गया है पर अभी तक अनुमति नहीं मिली है ।वीरगंज स्थित नारायणी केन्द्रिय अस्पताल में कोभिड का संक्रमण वीरगंज के दो तथा सर्लाही से समेत संक्रमित एक व्यक्ति को मिला कर तीन का उपचार हो रहा है ।
संघीय सरकार ने वीरगंज के नारायणी अस्पताल को उपलब्ध पिसीआर मशीन उपलब्ध कराया था वह भी अब तक संचालित नहीं हो पाया है । वीरगंज महानगरपालिका के तीन चार जिलों में घनी आबादी है । इसलिए इन सारी बातों को देखते हुए अतिशीघ्र अनुमति का आग्रह किया गया है । पत्र प्रदेश नम्बर दो के सरकार को बोधार्थ भेजा गया है ।