बारा में २ और पर्सा में १ नयां कोरोना संक्रमित पुष्टी, कूल संख्या ५७ पहुँच गई
रेयाज आलम, (वीरगंज, २९ अप्रील)
नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर कूल ५७ पहुँच गई है । ५७ व्यक्तियों में से १६ पूर्ण ठीक होकर अपने घर वापस हो चुके हैं । पिछलीबार बुधबार बारा जिला में २ और पर्सा जिला (वीरगंज) १ नयां कोरोना संक्रमित मिल गए हैं । राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशला काठमांडू में किया गया परीक्षण दौरान उन लोगों में कोरोना पाया गया है ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय स्रोत का कहना है कि वे लोग तीनों भारत से आए हैं । नयां सक्रमित व्यक्ति वीरगंज–१६ स्थित इनरुवा के कोरोना संक्रमितों के साथ ही भारत (दिल्ली, मर्कज) से आए थे । संक्रमित तीनों को उपचार के लिए वीरगंज स्थित कोरोना अस्पताल ले गया है ।हाल वीरगंज में कूल ३ कोरोना संक्रमितों की उपचार हो रहा है । यही से ४ व्यक्ति ठीक होरक अपने घर जा चुके हैं ।