महोत्तरी से सीमा पार कर रहे ११ भारतीय मुसलमान गिरफ्तार
महोत्तरी, ४ मई । लकडाउन उलंघन करते हुए महोत्तरी जिला मनरासिस्वा नगरपालिका–९ स्थित बथनाह गांव से सीमा पार करते वक्त ११ भारतीय मुसलमान को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे उन लोगों को नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है । पता चला है कि वे लोग पश्चिम बंगला राज्य कोलकत्ता निवासी हैं ।
मनरासिस्वा नगरपालिका–९ के वडाध्यक्ष बलिराम राय ने कहा कि वे लोग हाथ में झोला लेकर ग्रुप में ही बोर्डर क्रस कर रहे थे । पता चला है कि वे लोग महोत्तरी जिला स्थित एकडारा गांवपालिका–५ कोल्हुवा बगेया गांव में जस्तापाता से भाडा–बर्तन बनाते थे । गिरफ्तार सभी को नेपाल पुलिस ने कट्टिकटैया स्थित पुलिस चौक ले गया है ।
वडाध्यक्ष राय ने कहा कि नगरपालिका प्रमुख, सुरक्षा निकाय तथा प्रशासन की सहयोग से क्वारेन्टाइन में रखने की तैयारी हो रही है ।