‘वार्षिकोत्सव और स्रष्टा सम्मान कार्यक्रम’ देश की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण स्थगित
‘श्रीलूनकरणदास–गंगादेवी चौधरी साहित्य कला मंदिर’ पिछले २५ वर्षों से प्रत्येक वर्ष बैसाख २७ गते ‘वार्षिकोत्सव और स्रष्टा सम्मान कार्यक्रम’ आयोजित करता आया है । किन्तु इस वर्ष कोविड १९ महामारी की वजह से सम्पूर्ण विश्व प्रभावित है और इससे नेपाल भी वंचित नहीं है । देश की इस प्रतिकूल अवस्था की वजह से इस वर्ष के लिए संस्था ने ‘वार्षिकोत्सव और स्रष्टा कार्यक्रम’ स्थगित करने का निर्णय किया है ।संस्था ने सूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है ।
R
