Thu. Mar 28th, 2024

पहली बार नेपाली सेना में कोरोना संक्रमण, महोत्तरी में कार्यरत दो सैनिक कर्मचारी संक्रमित

काठमांडू, १६ मई । महोत्तरी जिला स्थित मध्य पृतना में कार्यरत नेपाली सेना के दो कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है । सैनिक प्रवक्ता विज्ञानदेव पाण्डे ने इस बात को पुष्टी किया है । संक्रमियत सैनिक कर्मचारी को एम्बुलेन्स मार्फत काठमांडू लाया जा रहा है । सैनिक प्रवक्ता पाण्डे के अनुसार उन लोगों को सशस्त्र पुलिस द्वारा संचालित कोरोना विशेष अस्पताल में भर्ती कर उपचार रकने की तैयारी है ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के सचिव तथा प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा ने भी इस बात की पुष्टी की है । शनिबार आयोजित नियमित प्रेस ब्रिफिङ के दौरान उन्होंने कहा था कि महोत्तरी के ५२ वर्षीय और काभ्रे के २६ वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है । लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा था कि वे लोग सैनिक कर्मचारी हैं । नेपाली सेना ने ही इस बात की पुष्टी की है कि वे लोग सैनिक कर्मचारी है । नेपाली सेना में पहली बार कोरोना संक्रमण पाया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: