श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षामन्त्री रामेश्वर राय यादव अस्पताल में भरती
श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षामन्त्री रामेश्वर राय यादव अस्पताल में भरती हुए हैं
हृदय में समस्या होने के बादद उन्हें बाँसबारी स्थित गंगालाल राष्ट्रीय हृदय रोग केन्द्र में भरती किया गया है । उनके बेटे ने कहा है कि छाती में दर्द होने के कारण जाँँच के लिए चिकित्सक के सलाह पर अस्पतताल में भरती किया गया है ।
