Tue. Apr 29th, 2025

लकडाउन को पुनः निरन्तरता !

काठमांडू, १७ मई । कोरोना वायरस रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने निर्णय किया है कि जारी लकडाउन को पुनः निरन्तारता दी जाएगी । आइतबार सिंहदरबार में सम्पन्न समिति बैठक ने यह निर्णय किया है । बैठक ने यह भी निर्णय किया है कि जारी लकडाउन प्रभावकारी हो रही है ।
समिति प्रवक्ता नारायण बिडारी को कहना है कि क्वारेन्टाइन स्थल थप करने का भी निर्णय किया गया है । इसके साथ साथ शान्ति सुरक्षा और अपुर्ति व्यवस्था को प्रभावकारी बनाने का निर्णय भी समिति ने किया है । आज ही होनेवाला मन्त्रिपरिषद् बैठक की ओर से समिति द्वारा किया गया निर्णय सार्वजनिक करने की तैयारी है । स्मरणीय है, गत चैत्र ११ गते से देश में निरन्तर लकडाउन जारी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *