क्रिमसन अस्पताल के चिकित्सक, मरीज और उसके परिजनों का मंगलबार कोरोना परीक्षण
गुल्मी कोरोना संक्रमित उपचाररत रुपन्देही के मणिग्रामस्थित क्रिमसन अस्पताल के चिकित्सक, मरीज और उसके परिजनों का मंगलबार कोरोना परीक्षण किया जा रहा है ।
अस्पताल के भीतर जो भी हैं सभी का स्वाब संकलन करने के लिए पीपीई ले जाने की तैयारी होने की जानकारी प्रदेश स्वास्थ्य निर्देशनालय के निर्देशक डा. विनोद गिरी ने दी ।
स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल को सोमबार से सील कर दिया है । अस्पतााल के भीतर ८० लोग हैं ।

एक हप्ता से बुखार और सर दर्द की समस्या के लिए जेठ १ गते अस्पताल में उपचार के लिए आए गुल्मी मदाने गाउँपालिका– ६ पुर्कोटदह के ४१ वर्ष के पुरुष में सोमबार कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई थी।
अस्पताल ने जानकारी दी है कि उनको आईसीयू में भेन्टिलेटर की सहायता से उपचार किया जा रहा है ।