वीरगंज स्थित गण्डक अस्पताल में कोरोना उपचार शुरु
वीरगंज, २१ मई । वीरगंज स्थित गण्डक अस्पताल में आज (बिहीबार) से कोरोना संबंधी उपचार शुरु किया गया है । नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में संक्रमितों की चाप अधिक होने के कारण गण्डक अस्पताल को भी कोरोना उपचार के लिए प्रयोग करने का निर्णय हुआ था । उसी निर्णय के अनुसार यहां कोरोना संक्रमितों के लिए उपचार शुरु किया गया है ।
नारायणी अस्पताल में जगह ना होने के कारण २५ संक्रमित सिद्धार्थ मावि में निर्मित आइसोलेशन में रह रहे थे, उन लोगों को बिहीबार गण्डक अस्पताल में भर्ती की गई है । गण्डक अस्पताल को कोभिड अस्पताल के रुप में संचालन करने के लिए गत शनिबार ही वीरगंज महानगरपालिका के मेयर विजयकुमार सराबगी ने हस्पिटल की चाबी नारायण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. मदन उपाध्याय को हस्तान्तरण किया था ।
गण्डक अस्पताल को कोभिड अस्पताल के रुप में संचालन करने के बाद अब नारायणी अस्पताल में पुनः जनरल सेवा शुरु की गई है । गण्डक अस्पताल में ७० बेड का आइसोलेशन वार्ड है । यहां जिन लोगों का कोभिड उपचार होता है, उसका सम्पूर्ण खर्च महानगरपालिका का है ।