Fri. Mar 29th, 2024

सर्वोच्च अदालत की प्रथम महिला न्यायाधीश सुशीला सिंह का निधन

काठमांडू, २३ मई । सर्वोच्च अदातल की प्रथम महिला न्यायाधीश सुशीला सिंह का निधन हो गया है । ८१ वर्षीया सिंह का शुक्रबार ही निधन हो गया है । सिंह के निधन पर सर्वोच्च अदालत ने एक दिन का इजलास बंद करने का निर्णय लिया है । कल आइतबार इद का छुट्टी है, इसीलिए सिंह के संझना स्वरुप सोमबार का इजलास बंद करने का निर्णय सर्वोच्च अदालत ने लिया है ।
स्मरणीय है, वि.सं. २०५८ साल वैशाख ६ गते सिंह सर्वोच्च अदालत में अस्थायी न्यायाधीश के रुप में प्रवेश की थी । उन्होंने वि.सं. २०६१ साल में अवकाश लिया और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रुप में काम किया । राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी निर्णय किया है कि सिंह के संझना स्वरुप ३ दिनों तक राष्ट्रीय झंडा को आधा झूकाया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: