Wed. Apr 23rd, 2025

कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी, नयां १९ व्यक्ति में संक्रमण पुष्टी, कूल संख्या ६०३

काठमांडू, २४ मई । नेपाल में आज १९ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । नयां संक्रमितों के साथ नेपाल में कूल संक्रमितों की संख्या ६०३ पहुँच गई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा के अनुसार आइतबार राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशला काठमांडू, प्रादेशिक जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला विराटनगर और प्रादेशिक जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भैरहवा से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार नयां १९ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है ।
डा. देवकोटा ने कहा कि मोरङ में १, बारा में १, पर्सा में ३, रौतहट में १, सर्लाही में १, रूपन्देही में ६, काठमांडू में १, नुवाकोट में १, कपिलवस्तु में ३, गुल्मी में १ नयां संक्रमित मिले हैं । पिछली बार नुवाकोट में भी कोरोना संक्रमित मिले हें । इससे पहले नुवाकोट में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं थे । इसके साथ–साथ अब कूल ४२ जिलों में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं । डा. देवकोटा ने यह भी कहा कि कोरोना से ठीक होकर आज तक ८७ लोग अपने घर वापस हो चुके हैं । पिछली बार बुटवल से १० औ र पर्सा से ७ लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *