संविधान संशोधन संबंधी विधेयक में सहमति कायम करने के लिए सभामुख ने किया आग्रह
काठमांडू, २४ मई । सभामुख अग्नि प्रसाद सापकोटा ने संविधान संशोधन संबंधी विधेयक में सभी राजनीतिक दलों के बीच सहमति कायम करने के लिए आग्रह किया है । आइतबार सम्पन्न कार्य व्यवस्था परामर्श समिति बैठक में बोलते हुए सभामुख सापकोटा ने कहा कि प्रतिनिधिसभा में प्रतिनिधित्व करनेवाले सभी राजनीतिक दलों के बीच संविधान संशोधन संबंधी विधेक सहमति कायम करना चाहिए ।
बैठक में सभापति सापकोटा ने कहा– ‘इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ मैं भी पहल करता हूं, आप लोग भी इसकी ओर ध्यान दीजिएगा ।’ स्मरणीय है, सरकार ने नेपाल की संविधान अनुसूची ३ में रहे निशान छाप परिवर्तन के लिए संविधान संशोधन प्रस्ताव संसद् सचिवालय में पंजीकरण किया है । जनता समाजवादी संबंद्ध नेताओं का कहना है कि उन लोगों की मांग को भी संबोधन कर संविधान में संशोधन आवश्यक है, लेकिन इसके लिए सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी तैयार नहीं दिख रही है ।