Tue. Apr 22nd, 2025

नेपाल में फसे भारतीय नागरिक को लाने के लिये लगाया गया कैम्प मे नही पहुचे एक भी भारतीय नागरिक

अररिया, लॉक डाउन के दौरान नेपाल में फॅसे प्रवासी भारतीयों को भारत आने की अनुमति दे दी गयी तथा इसी के तहत में दूतावास द्वारा भारतीयों की सूची अररिया जिला मुख्यालय को भी भेजी गई। जिसके तहत कुल 87 लोगो की सूची उपलब्ध करवाई गई। जोगबनी ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर इन सभी लोगो को भारत लाने की तैयारी की गई हैं इसी के तहत मंगलवार को जोगबनी आईसीपी में जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी प्रवासी भारतीयों को रिसीव करने के लिये इकट्ठा हुए लेकिन जोगबनी आईसीपी पंहुचे मौरंग जिले के एसपी विश्व अधिकारी ने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को जानकारी दी की अभी हमारे पास कोई भी प्रवासी भारतीय नागरिक नही पहुँचे है जिसे हम भारत को सौप सके। वही जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया की अगले पांच दिनों तक हम यहां कैम्प लगाकर बैठेंगे तथा दूतावास से भेजी गई लिस्ट में जिनमे 87 लोगो का नाम है उनमें से अगर कोई भी भारतीय नागरिक भारत आने चाहे तो भारत अपने नागरिकों का स्वागत करेगा। उन्होंने बताया की मौरंग सहित 13 जिलों का ट्रांजिट प्वाइंट जोगबनी को बनाया गया है ऐसे कोई भी भारतीय नागरिक जो भारत आना चाहते है वे भारतीय दूतावास में संपर्क कर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है। दूतावास द्वारा नाम रजिस्टर होने के बाद जिन लोगो की लिस्ट हमे उपलब्ध करवाई जाएगी उन्हें ही भारत मे प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। वही मंगलवार को सारे अधिकारी दिनभर आईसीपी में कैम्प लगाकर बैठे रहे लेकिन एक भी व्यक्ति का प्रवेश नेपाल से भारत नही हुआ।

यह भी पढें   विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा बैंकॉक की ओर

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed