बर्दिया क्वारेन्टाइन में एक व्यक्ति की मृत्यु
१४ जेठ, काठमाडौं ।
बर्दिया में क्वारेन्टाइन में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । मृत्यु होने वाला गुलरिया नगरपालिका वडा नम्बर ९ का ५५ वर्षीय पुरुष है। वो मंगलबार रात ११ बजे अछाम से गुलरिया आए थे ।
नगर प्रमुख मुक्तिनाथ यादव के अनुसार वो अपने बेटे के साथ अछाम से मजदुरी कर के वापस लौटे थे । अछाम से उनके साथ के १३ व्यक्ति गुलरिया–४ स्थित बबई बहुमुखी क्याम्पस में क्वारेन्टाइनमें है । सात घण्टा क्वारेन्टाइन में रहने के बाद उनका स्वास्थ्य अवस्था गम्भीर होने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल गुलरिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई ।

कोरोना परीक्षण के लिए उनका स्वाब संकल कार्य हो रहा है । उनकी मृत्यु के बाद बबई क्याम्पस सिल कर दिया गया है।