बैंक मर्जर संबंधी नीति में निरन्तरता
काठमांडू, २८ मई । सरकार ने बैंक मर्जर संबंध नीति को पुनः निरन्तरता दी है । चालू आर्थिक वर्ष के लिए संसद् में बजट पेश करते हुए अर्थमन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने इसके संबंध में जानकारी दिया है । अर्थमन्त्री डा. खतिवडा ने कहा कि विगत कुछ साल से जारी बैंक तथा वित्तीय संस्था मर्जर संबंधी नीति को इस साल भी पुनः निरन्तरता दी गई है ।