रेलमार्ग निर्माण के लिए ८ अर्ब ६६ करोड
काठमांडू, २८ मई । सरकार ने नेपाल में रेलमार्ग निर्माण के लिए ८ अर्ब ६६ करोड रुपैयां विनियोजन किया है । आगामी आर्थिक वर्ष के लिए संसद् में बजट पेश करते हुए अर्थमन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने इसके संबंध में जानकारी दिया है ।
पूर्व–पश्चिम रेलमार्ग लगायत विभिन्न रेल आयोजना के लिए यह रकम है । चालू आर्थिक वर्ष के लिए सरकार ने ७ अर्ब ७० करोड विनियोजन किया था । नेपाल में रेल संचालन के खातिर सरकार ने रेल विभाग भी गठन किया है । विभाग ने विभाग ने कहा है कि आगामी साल से काँकडभिट्टा–इनरुवा–विराटनगर रेलमार्ग निर्माण शुरु होने जा रहा है ।
इसीतरह निजगढ–हेटौडा–नवलपरासी रेल संचालन के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है । सरकार ने पूर्व–पश्चिम रेल संचालन के खातिर मूल रुट को नौ खण्ड में विभाजन किया है ।