नयां १७० व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी, कूल संक्रमितों की संख्या १२१२ पहुँच गई
काठमांडू, २९ मई । नेपाल में आज शुक्रबार १७० नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टी हुई है । १७० नयां व्यक्ति पहचान में आने के बाद नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या १२१२ पहुँच गई है । बिहीबार तक संक्रमितों की संख्या १०४२ थी । आज सबसे अधिक रौतहट जिल में ५६ नयां व्यक्ति में संक्रमण पुष्टी हुई है ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय की ओर से नियमित आयोजित मीडिया ब्रिफिङ में मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा ने कहा कि आज तक २०६ व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस हो चुके हैं, उसमें १६२ पुरुष और ४४ महिलाएं हैं । इसीतरह मृतकों की संख्या ६ पहुँच गई है ।