राजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से भी संविधान संशोधन विधेयक पंजीकरण

काठमांडू, १ जून । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) और समाजवादी पार्टी ओर से भी संविधान संशोधन विधेयक संसद् सचिवालय में पंजीकृत किया है । सोमबार राजपा नेता लक्ष्मणलाल कर्ण सहित संयुक्त टोली ने संशोधन विधेयक पंजीकृत किया है ।
संशोधन विधेयक पंजीकरण करने के बाद नेता कर्ण ने कहा है कि सत्ताधारी दल को भी यह विधेयक स्वीकार करना होगा । उनका कहना है कि अगर अपनी ओर से पंजीकृत विधेयक को समर्थन नहीं मिलेगा तो सरकार की ओर से पंजीकृत विधेयक भी राजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से अस्वीकृत किया जाएगा । नेता कर्ण ने कहा है कि राजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से पंजीकृत विधेयक को नेपाली कांग्रेस को समर्थन करना चाहिए ।
पंजीकृत संविधान संशोधन विधेयक में राजपा की ओर से नेता लक्ष्मणलाल कर्ण और समाजवादी पार्टी की ओर से राजेन्द्र प्रसाद श्रेष्ठ ने हस्ताक्षर किया है । स्मरणीय है, यह विधेयक गत शुक्रबार ही संसद् सचिवालय में पंजीकरण कने की तैयारी थी, लेकिन संसद् सचिवालय के कर्मचारियों ने इसको तत्काल पंजीकरण के लिए अस्वीकार किया था ।