Tue. Apr 22nd, 2025

पिछले २४ घण्टों २३९ लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टी, कूल संक्रमितों की संख्या १८११

काठमांडू, १ जून । नेपाल में आज तक की तथ्यांक अनुसार एक ही दिन सबसे अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । पिछले २४ घण्टों की तथ्यांक अनुसार आज कूल २३९ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । नयां संक्रमितों के साथ नेपाल में अब कूल संक्रमितों की संख्या १८११ पहुँच गई है ।
सोमबार आयोजित नियमित्र पत्रकार सम्मेलन में स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा ने कहा था कि आज कूल २२६ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । लेकिन उसके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मन्त्रालय ने फिर एक नयां विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए कहा कि पुनः नयाँ १३ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed