पाकिस्तान में बच्चों के उपर मदरसे की छत गिरी , छह बच्चों की दुखद मौत
पेशावर, प्रेट्र।
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) के जेर जन कोट (Zer Jan Kot) इलाके में बुधवार को एक मदरसे की छत ढहने के कारण 6 बच्चों की मौत हो गई और 10 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों की उम्र दस साल से नीचे ही है। मदरसे की कक्षा में बैठे बच्चे कुरान (Quran) पढ़ रहे थे तभी इसकी छत गिर गई। घटना के तुरंत बाद मदद के लिए स्थानीय लोग पहुंचे और मलबे में दबे जीवित बच्चों को निकालने की कोशिश में जुट गए। बच्चों को करीब के अस्पताल में ले जाने वाले शख्स की भी हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।
डॉन में छपी खबर के अनुसार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आजम खान ने बताया कि घायल बच्चों को होंगू जिले के थाल स्थित अस्पताल में भेजा गया। उन्होंने बताया कि मदरसे के पास स्थित घरों से लड़कियों समेत कई बच्चे वहां मौजूद थे। थाल में तहसील हेडक्वाटर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अब्दुर रहमान ने बताया कि दो बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया वहीं पांच घायल बच्चों को पेशावर अस्पताल भेजा गया।
