Fri. Mar 29th, 2024

नेपाल में फसें भारतीयों को भोजन करा कर गैसुद्दीन देवान ने मिशाल पेश किया

रेयाज आलम । बीरगंज,२०७७ जेठ २४ गते शनिवार  । कोरोना भाइरस से जीवन अस्त-ब्यस्त है, जो जहा है लॉक डाउन में फसा है,कुछ लोग घरो में कैद है तो कुछ घर जाने के लिए तड़प रहे है। इन्ही सब के बिच कुछ लोग एक दूसरे के मदद के लिए आगे आकर मानवता की मिशाल कायम करते है। हम बात कर रहे है पर्सा, बीरगंज महानगरपालिका वड़ा न. २६ सुगौली-विर्ता के समाजवादी पार्टी के इकाई अध्यक्ष गैसुद्दीन देवन की, जो अपने घर भारत जाने के इंतजार कर रहे लोगो को दिन-रात भोजन करा रहे है।
नेपाल में फसे भारतीयों को श्री शारदा मा.वी. बहुअरी-सुगौली में इकट्ठा करके पंजीकरण किया जाता है फिर वहां से दैनिकी बीसों बसों द्वारा भारत भेजा जा रहा है।

 गैसुद्दीन देवान राह में फसे लोगो को चाउचाउ, पानी, चिउरा, दालबुट, मिठा तथा अन्य खाध्य सामग्री द्वारा भोजन करा रहे है। पहले इन्होने व्यकितगत खर्च से सहयोग शुरू किया जिसमे बीरगंज के मेयर सरावगी ने सहयोग किया।  आज उनके साथ आस- पास के युवा उनसे जुड़कर हाथ बटा रहे है। गैसुद्दीन देवान  कहते है, “मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, उसे जो भी यहां आए है वे अतिथि है, अतिथि देवो भव:” । सही कहा गया है, मदद के लिए धन की नहीं मन की जरूरत होती है। इस संकट के समय जहा निर्वाचित प्रतिनिधि नदारद है, सरकारी सहयोग दीखता नहीं वहा गैसुद्दीन देवान जैसे लोगो का आगे आना आशा की किरण जगाता है।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: