गण्डकी प्रदेश में नयां १७ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी
काठमांडू, ६ मई । गण्डकी प्रदेश में नयां १७ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । शनिबार सुबह गण्डकी प्रदेश स्वास्थ्य निर्देशनालय ने इस बात को पुष्टी की है । गण्डकी स्वास्थ्य निर्देशनालय के निर्देशक डा. विनोद बिन्दु शर्मा के अनुसार स्याङ्जा जिला निवासी १०, कास्की जिला निवासी ३, पश्चिम नवलपरासी निवासी ३ और बागलुङ निवासी १ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है । नयां संक्रमित के साथ गण्डकी प्रदेश में कूल संक्रमितों की संख्या ७५ पहुँच गई है ।