Fri. Mar 29th, 2024

रुकुम घटना छानबिन के लिए सांसद् पौडेल के नेतृत्व में ९ सदस्यीय संसदीय समिति गठन

काठमांडू, ९ जून । रुकुम पश्चिम जिला चौरजहारी नगरपालिका सोती में ६ युवाओं की मौत संबंधी घटना छानबिन के लिए संसदीय समिति बनाया गया है । सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) संंबंद्ध सांसद् देवेन्द्र पौडेल के संयोजकत्व में ९ सदस्यीय समिति बनाई गई है ।
समिति सदस्य में सांसद् एकवाल मियां, दुर्गा पौडेल, पार्वतीकुमारी विशुन्के, प्रकाश रसाइली, विमला विक, महेश्वरजंग गहतराज, मिनबहादुर विश्वकर्मा और रामसहायप्रसाद यादव हैं । कार्यविधि अनुसार समिति को ३० दिनों के भीतर काम सम्पन्न करना है ।
स्मरणीय है, गत जेष्ठ १० गते रुकुम पश्चिम चौरजहारी सोती गांव में हुए एक घटना में ६ युवाओं की मौत हो गई थी । स्थानीय मल्ल जाति के युवती को लेने के लिए जाजरकोट से नवराज विक के नेतृत्व में १८ युवा उक्त गांव पहुँचे थे । युवती नवराज की प्रेमिका थी । लेकिन गांवबासी ने युवाओं के ऊपर आक्रमण करने से ६ युवा मारे गए । बांकी युवाओं ने नदी में कूद कर जान बचा लिया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: