Tue. Apr 29th, 2025

रुपन्देही में एक ही गांव निवासी ५ लोगों की सामूहिक हत्या

रुपन्देही, ९ जून । रुपन्देही जिला तिलोत्तमा नगरपालिका–१० स्थित मैनहवा गांव निवासी ५ लोगों की सामूहिक हत्या हो गई । घटना कल (सोमबार) रात की है । मैनहवा गांव के ४० वर्षीय माधव मुसहर, ३७ वर्षीया जानकी मुसहर, १८ वर्षीय पकलाल मुसहर, करण चौधरी और १७ वर्षीय आसिफ चौधरी की हत्या की गई है । पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल में चार लोगों की मौत हो गई थी, एक को अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई है ।
मृतक स्थानीय गंगादेवी पशु फर्म में काम करनेवाले मजदूर हैं । उन लोगों को हत्या करनेवालो कौन है ? और किस लिए हत्या की गई है ? इसके बारे में पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया है । पुलिस का कहना है कि हत्या आशंका में स्थानीय ३१ वर्षीय झसेन्द्र सिंजाली को गिरफ्तार किया गया है । प्रदेश नं. ५ के पुलिस प्रमुख रवीन्द्र धानुक ने कहा है कि घटना संबंधी अनुसंधान के लिए एसएसपी राजकुमार बैदवार के नेतृत्व में अनुसंधान टोली बनाई गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *