बिराटनगर खुला, बाजार में चहलपहल
२७ जेठ, विराटनगर ।
दो महीने के लम्बे समय के लाकडाउन के बाद विराटनगर की अवस्था सामान्य हो रही है । बाजार दिन के १२ बजे तक खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन ने दी है उसके बाद से स्थिति सामान्य होती जा रही है ।

बाजार की अवस्था सामान्य होने के बाद भी कोरोना संक्रमण का जोखिम बहुत है । विराटनगर महानगरपालिका में ४ लोगों में संक्रमण मिला है ।
संक्रमण बढने के कारण व्यापारियों को सतर्कता अपनाने और व्यावसाय करने का आग्रह विराट व्यापार संघ विराटनगर के अध्यक्ष सुजन थापा ने बताई ।