सुरक्षाकर्मी में माक्स ,सेनिटाइजर सहयोग: भोला क्षेत्री(राजा बाबू)
हिमालिनी संवादाता रुपन्देही। विश्व में फैला कोरोना महामारी भाइरस को मद्दे नजर रखते हुये रुपन्देही जिला रोहिणी गावपालिका के समाजसेवी एवम् नेकपा युवा नेता भोला क्षेत्री(राजा बाबू) ने धकधई इलाका प्रहरी , जिल्ला ट्राफिक प्रहरी कार्यालय भैरहवा, धकधई अस्थाई ट्राफिक प्रहरी कार्यालय,में पहुँचकर कर सभी सुरक्षाकर्मी को N95 मास्क और हेन्डसेनिटाइजर सहयोग किया है ।
समाजसेवी एवम् नेकपा युवा नेता भोला क्षेत्री(राजा बाबू) ने कहा की हर रोज जरूरतमन्द लोगो को राहत सामाग्री सहयोग कर रहा हूँ और करता रहूँगा ।और कहा की मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए जिससे हर असहाय परिवार का मदत हो सके और उन पीड़ित और असहाय परिवार की नवजीवन की तरफ सुरुआत की कामना करते है ,करते थे, करते रहेंगे ।