संविधान संशोधन ऐतिहासिक तथ्य या सबूतों पर आधारित नहीं है और न ही इसका कोई मतलब है : भारत सरकार का प्रवक्ता
13 जून, 2020, नेपाल के प्रतिनिधि सभा द्वारा संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित होने पर मीडिया के सवालों के जवाब में भारत सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता श्री अनुराग श्रीवास्तव ने इसप्रकार कहा
“हमने नोट किया है कि नेपाल के प्रतिनिधि सभा ने भारतीय क्षेत्र को शामिल कर के नेपाल के नक्शे को बदलने के लिए एक संविधान संशोधन बिल पारित किया है। हमने इस मामले पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है।
दावों का यह कृत्रिम इज़ाफ़ा ऐतिहासिक तथ्य या सबूतों पर आधारित नहीं है और न ही इसका कोई मतलब है। यह बांकी सीमा के मुद्दों पर भी बातचीत करने के लिए हमारी मौजूदा समझदारी का भी उल्लंघन है। ‘
