Fri. Mar 29th, 2024

लिम्पियाधुरा सहित का नक्सा राष्ट्रीयसभा से सर्वसम्मत पारित

काठमांडू, १८ जून । नक्सा संबंधी संविधान संशोधन विधेयक राष्ट्रीयसभा से भी सर्वसम्मत रुप में पारित हुआ है । बिहीबार आयोजित राष्ट्रीयसभा बैठक में ५७ राष्ट्रीयसभा सदस्यों ने संविधान संशोधन के पक्ष में मतदान किया । राष्ट्रीयसभा में कूल ५९ सिट हैं, उसमें से एक सिट खाली है और सभाध्यक्ष गणेश तिमिल्सिना मतदान में सहभागी नहीं हुए ।
प्रतिनिधिसभा से पारित होकर विधेकय राष्ट्रीयसभा में पेश हुआ था । प्रतिनिधिसभा में विधेयक संशोधन के लिए भी विधेयक प्रस्तुत हुआ था । लेकिन राष्ट्रीयसभा में ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते सभा अध्यक्ष तिमिल्सिना ने विधेयक सर्वसम्मत पारित होने का घोषणा किया ।
कानून अनुसार अब उक्त विधेयक पारित होने की सूचना प्रतिनिसभा को भेज दिया जाएगा । उसके बाद प्रतिनिधिसभा को उक्त विधेयक पारित होनी सूचना दी जाएगी और सभामुख से प्रमाणित करण कर राष्ट्रपति से भी प्रमाणित करने के लिए भेज दिया जाता है । राष्ट्रपति की ओर से प्रमाणित होने के बाद नेपाल की संविधान में लिम्पियाधुरा सहितका नयां नक्सा सार्वजनिक किया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: