Thu. Mar 28th, 2024

मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने तीनों सुरक्षा निकाय को उच्च सतर्कता में रहने का निर्देशन दिया

धनुषा ।



मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने बाढ और भूस्खलन से प्रदेश में  होने वाले  जोखिम न्यूनीकरण के लिए  तीनो सुरक्षा निकाय को उच्च सतर्कता में रहने का निर्देशन दिया है ।  मुख्यमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद के कार्यालय में आज सम्पन्न विपद् व्यवस्थापन समिति की बैठक में मुख्यमन्त्री राउत ने प्रदेश के आठो जिला बाढ के उच्च जोखिम में रहने के कारण  जोखिम न्यूनीकरण के लिए तैयारी अवस्था में रहने का निर्देशन दिया है ।

आन्तरिक मामला तथा कानून मन्त्रालय और सुरक्षा निकाय की तैयारी के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमन्त्री राउत ने जोखिम न्यूनीकरण के लिए  आवश्यक सामग्री की तत्काल आपूर्ति करने के विषय में भी  सम्बन्धित मन्त्रालय और निकाय को निर्देशन दिया है ।

बैठक में आर्थिक मामला तथा योजनामन्त्री विजयकुमार यादव, आन्तरिक मामला तथा कानूनमन्त्री ज्ञानेन्द्रकुमार यादव, जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका प्रमुख लालकिशोर साह, मुख्यन्यायाधिवक्ता दीपेन्द्र झा, प्रमुख सचिवलगायत प्रदेश के सचिव, नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी और अनुसन्धान के प्रदेश प्रमुख की सहभागिता थी ।



About Author

यह भी पढें   पत्रकार मिलन लिम्बू इलाम– २ के लिए रास्वपा की ओर से उम्मेदवार
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: